सीबीआई की दो सदस्यीय टीम सोमवार को सुबह 11 बजे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंची। सबसे पहले उन्होंने प्रिंसिपल आफिस का रुख किया। यहां कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टीम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के आफिस पहुंची। इस बीच संबंधित विभाग जैसे माइक्रोबायलोजी, स्त्री रोग विभाग, न्यूरोलोजी विभाग, इमरजेंसी, आईसीयू आदि के संबंधित डॉक्टरों स्टाफ को सूचित कर दिया गया कि वह पूछताछ के लिए आमंत्रित हों। मेडिकल कॉलेज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक टीम ने हाथरस की बेटी के भर्ती होने से और उसको दिल्ली रेफर किए जाने तक के सभी दस्तावेज जुटाए हैं।