बिटिया के प्रकरण में चार लोगों को आरोपी बनाया गया था। सीबीआई इस पूरे मामले की तह तक जा रही है। बिटिया की मौत से पहले ही चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। यह चारों आरोपी अभी भी अलीगढ़ जेल में ही हैं। अब छानबीन में यह बात भी सामने आ रही है कि 22 सितंबर को गिरफ्तार किए गए एक आरोपी की उम्र 18 वर्ष से कम है।