बिटिया के प्रकरण में सीबीआई काफी तेजी से अपनी जांच कर रही है। सुबह ही सीबीआई की टीम कोतवाली चंदपा पहुंच गई। टीम ने वहां के स्टाफ से फिर जानकारी हासिल की और रिकॉर्ड देखा। अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी जुटाईं। इसके अलावा टीम अपने शिविर कार्यालय पर भी मौजूद रही। टीम ने बिटिया के गांव के दो लोगों को शिविर कार्यालय पर बुलाया और वहां उनसे पूछताछ की।