अलीगढ़ के चंदपा की बिटिया के मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में सीबीआई ने मंगलवार को दिन में करीब साढ़े चार घंटे तक बिटिया के गांव में डेरा डाले रखा। सीबीआई की टीम ने प्रारंभिक पूछताछ में बिटिया के परिजनों से यह जानकारी हासिल की कि सभी लोग घटना के समय कहां-कहां थे।