अतीक अहमद
माफिया के खिलाफ पिछले दिनों हुई कार्रवाई के तहत सबसे ज्यादा नुकसान अतीक अहमद को हुआ। गुर्गों की अवैध संपत्तियों पर हुई कार्रवाई को मिलाकर देखा जाए तो अतीक एंड कंपनी को अकेले 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा। सिर्फ अतीक की बात करें तो नवाब यूसुफ रोड स्थित उसके गोदाम (पांच करोड़), झूंसी स्थित कोल्ड स्टोरेज (25 करोड़), करेली में अवैध प्लाटिंग (तीन करोड़), एमजी मार्ग पर बना व्यावसायिक कॉम्पलेक्स (सात करोड़), लूकरगंज स्थित दो जमीनें (89 करोड़), चकिया स्थित कार्यालय का आंशिक भाग (10 करोड़), कसारी-मसारी स्थित मकान (50 करोड़) पर कार्रवाई, जिसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बैठती है। उसके गुर्गों इमरान के कब्जे वाले मद्रास होटल (15 करोड़), चचेरे भाई हमजा के मकान (10 करोड़), राशिद, भुट्टो व कम्मो-जाबिर के मकान (20 करोड़), जुल्फिकार उर्फ तोता (तीन करोड़) पर हुई कार्रवाई को जोड़कर देखा जाए तो बाहुबली को 250 करोड़ के आसपास का नुकसान पहुंचा।