गंगा-यमुना में सोमवार की शाम उफान आने से तटवर्ती इलाकों में हड़कंप मच गया। नागवासुकि के पास झोपड़पट्टी में रहने वाले दर्जनों परिवारों ने गृहस्थी समेट ली। जबकि, तीर्थ पुरोहितों की चौकियां हनुमान मंदिर से लेकर बेनी बांध और परेड में लग गईं। गंगा चार सेंमी और यमुना में साढ़े तीन सेंमी प्रति घंटा की रफ्तार से वृद्धि होने के कछारी इलाकों में पानी प्रवेश करने लगा है।