उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शीशगढ़ इलाके के गांव बरगवां में घर के बाहर सो रहे एक किसान को अगवा करने के बाद बमुश्किल आधा किमी दूर कंटीले तारों से एक पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया गया। शनिवार दोपहर उसकी पेड़ से बंधी लाश देखकर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस की छानबीन में हत्या की वजह बहुत ज्यादा साफ नहीं हुई, हालांकि घर वालों ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति से करीब 20 सालों से चल रहे विवाद का जिक्र किया है।