इधर-उधर की खाक छानने के बाद ये सभी टीमें दिल्ली में मिलीं। यहां बिलाल की नई लोकेशन अजमेर में मिली तो कुछ टीमें अजमेर निकल गईं। कुछ ने दिल्ली में ही डेरा डाला। पांच गाड़ियों से 27 लोगों के स्टाफ ने कई बार दिल्ली और अजमेर के बीच चक्कर काटे। तब कहीं बिलाल और लड़की के बारे में सटीक जानकारी मिली और फिर उन्हें हिरासत में लिया गया।