बरेली में शिक्षक हत्याकांड में आरोपी पत्नी विनीता ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। विनीता और उसके घरवालों का इरादा अवधेश से पहले उनकी मां अन्नपूर्णा देवी की हत्या करने का था। अवधेश की हत्या से कुछ दिन पहले ही विनीता के कहने पर सुपारी किलर उसकी सास की हत्या करने फिरोजाबाद पहुंचे थे लेकिन इत्तफाक से अन्नपूर्णा देवी अपने मायके गई हुई थीं लिहाजा उनकी हत्या की साजिश टल गई। फिर विनीता ने आनन-फानन पहले अवधेश को ही रास्ते से हटाने का फैसला लिया।