बरेली में शिक्षक अवधेश कुमार की हत्या में शामिल पप्पू जाटव को रविवार को बरेली जिला जेल भेज दिया गया। विनीता व अन्य हत्यारोपियों की तलाश को बरेली लौट चुकी पुलिस टीम दोबारा फिरोजाबाद जाएगी। चार नवंबर को शेर सिंह उर्फ चीकू की फिरोजाबाद सीजेएम कोर्ट में बी वारंट पर सुनवाई है। उसे बरेली लाया जा सकता है।