कुछ दिन पहले अवधेश की मां ने फिरोजाबाद से आकर पड़ोसियों से पूछताछ की थी। सोमवार को आसपास के लोगों से बात की तो उन्होंने कोई नई जानकारी होने से इनकार किया। पड़ोस की एक महिला ने कहा कि विनीता की अवधेश से नहीं पटती थी, यह बात सभी जानते हैं। अवधेश सरल स्वभाव के थे जबकि विनीता तेजतर्रार और फैशनपरस्त है। विवाद होने पर अवधेश ही खामोश हो जाते थे, लेकिन मामला उनकी हत्या तक पहुंच जाएगा, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।