दुधवा नेशनल पार्क के द्वार एक नवंबर से सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस बार 15 दिन पूर्व खुल रहे पार्क की ओपनिंग दोपहर 12 बजे होगी। इसमें वनमंत्री दारा सिंह चौहान ऑनलाइन दुधवा नेशनल पार्क का उद्घाटन करेंगे। शनिवार को पीसीसीएफ, एफडी, डीडी समेत अन्य आला अधिकारी पूरे दिन पार्क में डटे रहे और तैयारियों को अंतिम रूप दिलाया। कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराते हुए रविवार से सैलानियों के लिए पार्क को खोला जा रहा है। बता दें कि हर साल 15 नवंबर को खुलने वाले दुधवा नेशनल पार्क के द्वार को कोरोना संक्रमण के चलते एक नवंबर को ही खोला जा रहा है। इसके लिए भी पार्क प्रशासन की गाइड लाइन के मुताबिक ही सैलानियों को पार्क का भ्रमण कराया जाएगा। हाथी की सवारी जहां बंद रहेगी, वहीं 10 वर्ष से नीचे बच्चे व 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को पार्क में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
थर्मल स्कैनिंग होने के बाद ही सैलानी पार्क के अंदर दाखिल हो सकेंगे। पार्क की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभाग के पीसीसीएफ राजीव गर्ग शनिवार को यहां पहुंचे। उन्होंने एफडी संजय पाठक, डीडी मनोज कुमार सोनकर से तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद खुद ही तैयारियों का जायजा भी लिया। हटों को देखा और सैलानियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें न आएं, इसके दिशा-निर्देश भी दिए। पीसीसीएफ के आने से पूर्व ही पार्क में जंगल जाने के मुख्य द्वार पर साज-सज्जा का कार्य चलता रहा।
थर्मल स्कैनिंग होने के बाद ही सैलानी पार्क के अंदर दाखिल हो सकेंगे। पार्क की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभाग के पीसीसीएफ राजीव गर्ग शनिवार को यहां पहुंचे। उन्होंने एफडी संजय पाठक, डीडी मनोज कुमार सोनकर से तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद खुद ही तैयारियों का जायजा भी लिया। हटों को देखा और सैलानियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें न आएं, इसके दिशा-निर्देश भी दिए। पीसीसीएफ के आने से पूर्व ही पार्क में जंगल जाने के मुख्य द्वार पर साज-सज्जा का कार्य चलता रहा।