बरेली की कंचन मिश्रा के हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। आरोपी पति ने पहले घर में गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की थी। लेकिन अब बरेली पुलिस की जुबान से कंचन की हत्या की नई कहानी मंगलवार को सामने आई। पुलिस की लिखापढ़ी के मुताबिक सुनील शास्त्री अपनी पहली पत्नी सीमा के साथ कंचन को लेकर रामगंगा पहुंचा था जहां तीनों ने पहले गंगा स्नान किया और फिर सुनील ने अंधेरे में ही चाकू मारकर कंचन की हत्या कर दी और शव अखा तिराहे पर फेंक दिया।