बरेली में साबिर पाक के उर्स में शामिल होने कलियर जा रहे चार युवकों की मौत ने पुराना शहर को हिलाकर रख दिया। ईद मीलादुन्नबी की खुशियों में डूबे उनके परिवारों को देर रात उनकी मौत की खबर मिली तो जैसे उन पर पहाड़ टूट पड़ा। चारों युवकों पर अपने परिवारों की जिम्मेदारी थी। उनकी मौत के बाद यह सवाल पैदा हो गया है कि उनके परिवारों की जिंदगी अब कैसे कटेगी।