बरेली के नवाबगंज में धर्मांतरण को लेकर योगी सरकार के नए नया कानून लागू होने के बाद कुछ पुराने मामले भी उखाड़े जाने लगे हैं। फरवरी में घर छोड़कर आई हरदोई की एक युवती धर्मांतरण के बाद निकाह करके कस्बे में प्रेमी के घर पत्नी के रूप में रह रही है। अब एक विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता ने युवती को प्रताड़ित और बंधक बताकर ट्वीट कर दिया।