गाजीपुर जिले में बच्चों को बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने एक तरफा प्यार में किशोरी को धारदार हथियार से घायल दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। यह घटना सादात क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की।