क्राइम सीन 360 क्यों? मकसद, आम जन को अपराध और अपराधियों से खबरदार करना। उम्मीद है कि यह कोशिश, अपराध नियंत्रण में सुरक्षा एजेंसियों और आम आदमियों के बीच मजबूत पुल साबित होगी। पूरी कोशिश है कि इस कॉलम में दी जाने वाली सामग्री आमजन के लिए उपयोगी हो। इस प्रयास में आप भी भागीदार बन सकते हैं। अपने बहुमूल्य सुझाव हमें जरूर दें।
आइए, जानते हैं कौन है, इस घर में रहने वाले आठ लोग ?
20 नवंबर साल 2001 की मनहूस रात। उस रात भी शिवाजी नगर कालोनी के राकेश राय के घर में आठ लोग थे। सात लोग मौत के घाट उतार दिए गए थे, बस एक बचा था। आपको यकीन नहीं होगा, आज भी इस घर में आठ लोगों की मौजूदगी है। आखिर वो कौन हैं... ?