अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय... देव दीपावली पर असंख्य दीपों से जगमगाते घाटों की छटा देख हर किसी के मुंह से बस यही शब्द फूट रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो आसमान के तारे धरती पर उतर आए हों। कोई इस विहंगम नजारे पर मोहित हुए जा रहा था तो कोई इसे मोबाइल कैमरे में कैद कर यादगार बनाने की कोशिश में लगा रहा।