हादसा बुधवार की रात करीब 9:30 बजे हुआ। चीखपुकार सुनकर यूपीडा कर्मी एंबुलेंस लेकर मौत की बस में फंसी सवारियों के पास भगवान बनकर मौके पर पहुंचे। बातचीत में यूपीडा कर्मियों ने बताया कि एक तेज धमाके के बाद उन्हें चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। घायलों को निकालकर सैफई पीजीआई पहुंचाया गया। रात 10:30 बजे मेडिकल कॉलेज में घायलों को लेकर एंबुलेंस पहुंचने लगीं।