इस भूड़ में ही बुधवार की शाम चरवाहे मवेशी लेकर गए थे। इसी दौरान चरवाहों को भूड़ में ही एक खाई में मानव सिर का कुछ हिस्सा नजर आया तो घेरवा के प्रधान जितेंद्र मिश्रा को जानकारी दी। ग्राम प्रधान ने अतरौली के प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी को घटना से अवगत कराया।
बुधवार की देर रात ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी कुंवर ज्ञानंजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए और खुदाई कराने पर क्षत-विक्षत सिर निकला। इसके बाद धड़ की तलाश शुरू हुई तो लगभग 300 मीटर दूर भूड़ में ही खंतीनुमा स्थान की खुदाई में नग्र अवस्था में धड़ भी बरामद कर लिया गया। शव के दोनों हिस्से लेकर पुलिस अतरौली थाने पहुंची और शिनाख्त कराने का प्रयास किया।