उत्तर प्रदेश में कन्नौज के एक गांव में उस समय हड़कंम मच गया जब पेड़ पर प्रेमी प्रेमिका की लाश झूलते हुए मिली। प्रेमी प्रेमिका रिश्ते में चचेरे भाई बहन थे। करीब एक साल से दोनों के बीच घरवालों से छुपकर प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब लड़के की शादी कहीं और तय हो गई और बरात जाने का दिन आया तो एक दिन पहले ही दोनों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।