दीवार और बिजली गिरने से करीब 12 मवेशियों की भी मौत हुई है। बारिश से कई जिलों में चारों ओर पानी ही पानी है। खेत-खलिहान जलमग्न हैं। कानपुर देहात में दो दिन से हो रही बारिश से किसानों को लंबी चोट लगी है। उड़द, तिल और बाजरे की फसल को भारी नुकसान हुआ। लाही की बुआई भी प्रभावित हो रही है।