विधान परिषद यानी कि एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से हरदोई, औरैया, कन्नौज, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, जालौन में बने पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है। मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान कर सकते हैं। कोरोना के साए के बीच हो रहे मतदान के दौरान मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई।