जन्म के एक घंटे के अंदर शिशु को स्तनपान कराना बेहद जरूरी है। शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है पर, भ्रांतियों के चलते ज्यादातर महिलाएं इस पर जोर नहीं देतीं। बावजूद इसके राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे टीम ने प्रदेश में सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार की। जिसमें इलाहाबाद मंडल में छह माह तक स्तनपान करने वाले बच्चों के प्रतिशत में फतेहपुर अव्वल रहा है।