बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र का पपरेंदा गांव शुक्रवार को पुलिस की छावनी में तब्दील रहा। पूरे दिन अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नुमाइंदों का आना-जाना लगा रहा। पूरा गांव शोक में था। इसी माहौल के बीच पांच शवों का उनके परिजनों ने गांव के ही श्मशान स्थल पर दाह संस्कार किया। एक साथ दो चिताएं जलीं।