उन्नाव पुलिस की संवेदनहीनता का दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक बेटे ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर मां व अन्य परिजनों को डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। दिव्यांग मां ने पुलिस से गुहार लगाई तो सफीपुर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई कर मामले में खानापूरी की। तभी एसपी कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जिस पर घायल महिला ने न्याय की आस में अपनी आपबीती बताने को एसपी की गाड़ी के पास जाने का प्रयास किया, मगर न तो साहब मिले और न ही पुलिसकर्मियों ने मिलने दिया।