मेरठ के मेडिकल थानाक्षेत्र में एक निजी अस्पताल में सरेआम गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें आरोपी मारपीट और हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि दबंगों की पैरवी भाजपा नेता कर रहे हैं। इसके चलते घटना में रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की गई।