ढाई लाख के इनामी अपराधी बदन सिंह बद्दो की आलीशान कोठी अब वीरान हो गई है। एक जमाना था, जब यहां एशो-आराम के सारे सामान होते थे और जरायम की दुनिया से जुड़े उसके साथियों की महफिल सजती थी। समय बदला तो धीरे-धीरे कोठी खंडहर में तब्दील हो गई। तेजी से चल रही कार्रवाई से लगता है कि जल्द ही कोठी का नामों-निशां खत्म हो जाएगा।