सीएम योगी के सुरक्षा सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी के नाम से किसी व्यक्ति ने फर्जी ट्विटर पेज बनाया हुआ है। इस पेज की हकीकत शनिवार को उस समय सामने आई, जब दरोगा इंतसार अली को लेकर ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा गया कि इंतसार अली दरोगा हैं और वह नियमविरुद्ध दाढ़ी रखते थे। साथ ही सैल्यूट की जगह आदाब बोलते थे। इसके अलावा भी इस ट्वीट में कई और बातें लिखी हैं। हालांकि इंतसार अली ने दाढ़ी कटवा ली थी। जिसके बाद उन्हें बहाल कर दिया गया था।