मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एलान के बाद 27 मार्च तक पूरे प्रदेश को लॉक डाउन किया गया है। सहारनपुर कमिश्नर संजय कुमार ने अमर उजाला को बताया कि सहारनपुर लॉक डाउन की तिथि को बढ़ाकर 27 मार्च कर दिया गया है। शामली में भी 27 मार्च तक के लिए जारी रहेगा। कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि दोनों जनपदों में लॉक डाउन के दौरान दिए गए निर्देशों का प्रशासन और पुलिस कड़ाई से पालन करेंगे। बता दें कि पश्चिमी यूपी में पहला कोरोनावायरस पाॅजिटिव केस शामली में सामने आया है।
कोरोना वायरस को लेकर मेरठ में लॉकडाउन का पालन न करने पर सोमवार को जिले के अलग अलग थानों में 50 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 60 लोगों को नामजद जबकि 180 लोग अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं। वहीं मंगलवार को भी सुबह से ही लोगों ने सड़कों पर निकलना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने बाजार में दुकानें भी खोलीं। वहीं पुलिस प्रशासन ने शहर में धारा 144 का उल्लंघन करने पर सख्ती बरतते हुए लोगों को लाठी फटकार कर खदेड़ा और कई जगह दुकानें बंद कराईं।