महाभारतकालीन नगरी में दर्जनों प्राचीन स्थलों के अवशेष आज भी मौजूद हैं। इनमें से कई ऐसे भी, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। अकबरपुर गढ़ी इच्छाबाद के जंगल में सती आशा देवी ऐसा ही मंदिर है। ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर मध्य गंगनहर किनारे स्थित प्राचीन सती आशा देवी मंदिर लगभग 300 साल पुराना है।