बदमाशों से सबसे पहले आमना-सामना सतीश जैन का हुआ। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। इस पर व्यापारी ने कहा कि जो सामान है वह ले जाओ। बदमाश दुकान में लूटपाट कर रहे थे, तभी व्यापारी का बेटा अमन आ गया। उसने विरोध जताया तो बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पिता चिल्लाते रहे कि बेटे को मत मारो चाहे सारा सामान ले जाओ।