मेरठ में जागृति विहार के सराफा व्यापारी अमन जैन की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जेल में बंद कुख्यात सलमान गैंग से जुड़े जावेद उर्फ काला ने तीन साथियों के साथ मिलकर लूटपाट कर अमन की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सामान बरामद कर लिया है।