विधान परिषद के लिए मेरठ-सहारनपुर शिक्षक और स्नातक सीट के चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है। मतदान आज शाम पांच बजे तक चलेगा। मेरठ में स्नातक सीट पर 30 व शिक्षक सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। आगे तस्वीरों में देखें पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में कैसे चल रही है शिक्षक और स्नातक की वोटिंग: -
मेरठ में 4 बजे तक स्नातक के लिए 38.83 प्रतिशत तथा शिक्षक सीट के लिए 59.28 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मतदान प्रतिशत शिक्षक सीट पर ज्यादा है जबकि मतदाता स्नातक में ज्यादा हैं। बिजनौर में चार बजे तक 69.65 प्रतिशत वोट पड़े।
सहारनपुर में शिक्षक सीट के लिए 63.80 प्रतिशत मतदान
सहारनपुर में 4 बजे तक मतदान
शिक्षक: 63.80 प्रतिशत
स्नातक: 33.57 प्रतिशत
मेरठ में 4 बजे तक स्नातक के लिए 38.83 प्रतिशत तथा शिक्षक सीट के लिए 59.28 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मतदान प्रतिशत शिक्षक सीट पर ज्यादा है जबकि मतदाता स्नातक में ज्यादा हैं। बिजनौर में चार बजे तक 69.65 प्रतिशत वोट पड़े।
सहारनपुर में शिक्षक सीट के लिए 63.80 प्रतिशत मतदान
सहारनपुर में 4 बजे तक मतदान
शिक्षक: 63.80 प्रतिशत
स्नातक: 33.57 प्रतिशत