पुलिस ट्रेनिंग में भले ही कई बदलाव हुए हैं। इसके चलते साइबर अपराध और कंप्यूटर गणना का प्रशिक्षण अलग से दिया जा रहा है। हालांकि शारीरिक प्रशिक्षण में पुलिस की परेड अंग्रेजी राज जैसी है।
यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती 2020 का प्रदेश के सभी 75 जिलों, पीएसी की बटालियन और पीटीएस मेरठ में प्रशिक्षण जारी है। मेरठ पुलिस लाइन में 268 रंगरूट ट्रेनिंग कर रहे हैं। ये सिविल पुलिस के हैं। पुलिस लाइन के ट्रेनिंग प्रभारी मेजर राकेश कुमार का कहना है कि ट्रेनिंग में अनुशासन मुख्य है। समय बदलने के साथ ट्रेनिंग का समय कम होता चला गया। यह 2015 के बैच के बाद छह माह की रह गई है। ट्रेनिंग में चाल, धीमी दौड़, कदमताल, शस्त्रों का प्रशिक्षण अहम हिस्सा है।
यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती 2020 का प्रदेश के सभी 75 जिलों, पीएसी की बटालियन और पीटीएस मेरठ में प्रशिक्षण जारी है। मेरठ पुलिस लाइन में 268 रंगरूट ट्रेनिंग कर रहे हैं। ये सिविल पुलिस के हैं। पुलिस लाइन के ट्रेनिंग प्रभारी मेजर राकेश कुमार का कहना है कि ट्रेनिंग में अनुशासन मुख्य है। समय बदलने के साथ ट्रेनिंग का समय कम होता चला गया। यह 2015 के बैच के बाद छह माह की रह गई है। ट्रेनिंग में चाल, धीमी दौड़, कदमताल, शस्त्रों का प्रशिक्षण अहम हिस्सा है।