उत्तर प्रदेश 112 आपात सेवा बेहद कम समय में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर चुकी है। इस व्यवस्था को तकनीक तो खास बनाती ही है, साथ ही जवानों को दी गई व्यवहारिक ज्ञान की ट्रेनिंग भी बेहद काम आती है। इस ट्रेनिंग में जवानों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जाता है।