Shabnam Case: रामपुर से बरेली जेल भेजी गई शबनम, जेल अधीक्षक बोले-इस वजह से किया शिफ्ट
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 01 Mar 2021 07:14 PM IST
माता-पिता समेत परिवार के सात लोगों की हत्या की खूनी दास्तां लिखने वाली यूपी के अमरोहा जिले के बावनखेड़ी नरसंहार की खलनायिका शबनम को बरेली जेल भेज दिया गया है। शबनम जुलाई 2019 से रामपुर की जेल में बंद थी। शबनम का फोटो वायरल होने के मामले में जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। शबनम के साथ आजीवन कारावास की सजा पाने वाली बंदी आरती शर्मा को भी बरेली भेजा दिया गया है। जेल अधीक्षक का कहना है कि शबनम और आरती शर्मा को सुरक्षा कारणों की वजह से बरेली की जेल भेज दिया गया है।