दिल्ली हिंसा में अहम भूमिका निभाने का आरोपी ताहिर हुसैन इन दिनों चर्चा में है। निगम पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ गुरुवार को दयालपुर थाने में हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच अब अपराध शाखा की एसआईटी कर रही है। इसी बीच ताहिर का उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से गहरा नाता होने की बात सामने आई है।