उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना इलाके में बहू से दुष्कर्म और विरोध करने पर गोली मारकर बेटे की हत्या करने वाले आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से आरोपी लाइनपार क्षेत्र में ही छिपा हुआ था। पुलिस ने घेराबंदी की तो वह भाग निकला था। सोमवार रात पुलिस ने पीछा कर आरोपी को रामपुर बॉर्डर से पकड़ा है।