मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के गांगन वाली मैनाठेर गांव में सोमवार देर रात गला दबाकर मौत के घाट उतारी गई मंजू और फर्म कर्मी जितेंद्र के बीच शादी से पहले प्रेम संबंध थे। जितेंद्र ने अपने एक रिश्तेदार के जरिये रिश्ते का प्रस्ताव मंजू के घर भिजवाया था। दोनों परिवार रिश्ते के लिए तैयार हो गए और बाद में अरेंज मैरिज की गई। लेकिन छह माह बाद ही दोनों के संबंध खराब हो गए।