कोरोना का रेड जोन बनी मुंबई से निकले जिले के एक शख्स को 32 घंटे के दुश्वारियों से भरे सफर ने मार डाला। किसी भी हाल में घर पहुंचने के चक्कर में वह चालीस लोगों के साथ प्रतापगढ़ की तरफ आ रहे ट्रक में भूसे की तरह लद गया। प्रयागराज पहुंचने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। सोरांव पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर चालक मृतक और उसके भतीजे को सोरांव में उतारकर भाग निकला।