शनिवार रात में ही आसमान में बादलों की उमड़-घुमड़ शुरू हो गई थी। सुबह आसमान में धुंध छाई थी। सुबह लगभग पौने दस बजे बरसात शुरू हो गई। दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। साल की पहली बरसात से सड़कों पर कीचड़ फैल गया। कक्षा एक से आठ तक के स्कूल खुले थे। दोपहर में बच्चे छुट्टी होने पर भीगते हुए घर पहुंचे।