गंगा -यमुना के जलस्तर में बृहस्पतिवार को जल दबाव बढ़ गया। इस दिन हरिद्वार, नरोरा और कानपुर बांधों से गंगा में 2.91 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने से चिंता बढ़ गई। उधर, यमुना में केन, बेतवा और चिल्ला से लगातार पानी आ रहा है। यही हाल रहा तो जल्द ही कछारी इलाकी की बस्तियां बाढ़ से घिरने लगेंगी।