आम बजट में सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल का दाम दो रुपये बढ़ाए जाने को कार चलाने वालों के साथ ही बस, ऑटो चालकों ने इसे जेब पर डाका डालने वाला फैसला बताया है। चालकों के मुताबिक यह बात अलग है कि इससे किराया मजबूरन बढ़ाना पड़ेगा लेकिन अहम बात तो यह है कि पहले डीजल/पेट्रोल महंगे दाम पर भराना होगा। उसके बाद सवारी मिलेगी, पैसा देगी तब तो वह धन आएगा। जबकि कार चलाने वालों का कहना है कि इससे उनका महीने का खर्च भी गड़बड़ाएगा। बताया कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सरकार ने बजट में कुछ खास नहीं किया है। न तो आय बढ़ाने के कोई नई योजना सामने आयी है और न ही किसी तरह की कोई बड़ी छूट का ही लाभ दिया। वाहन चालकों की राय पढ़ें आगे की स्लाइड्स में...