उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सामने आए दर्दनाक मामले से हर कोई सिहर उठा है। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव से लापता तीनों चचेरे भाइयों के शव 24 घंटे बाद कामापुर गांव में लेहड़िया बंधी में मिले। घर से तीन किलोमीटर दूर मिले शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जाताई है। देखें अगली स्लाइड्स...।