मान्यता के अनुसार, विंध्य पर्वत पर एक-एक पत्थर को जोड़कर प्रतीकात्मक घरौंदा बनाने वाले भक्तों को उनके आलीशान मकान का सपना साकार होता है। जितने तल का मकान बनाया जाता है, माता की कृपा से उतने तल का मकान बनवाने का सपना भक्त का माता रानी पूरा करती हैं। मान्यता के अनुसार भक्त शीला देवी, सोनू एवं रानी ने घरौंदा बनाया।