प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देव दीपावली के मौके पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। आज शाम घाटों से लेकर सड़कों-चौराहों तक में काशी की धर्म, कला की झलक दिखाई देगी। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों लोक कला और संस्कृति से जुड़े आयोजन भी किए जाएंगे। देव दीपावली पर काशी में मिनी इंडिया का अनूठा दृश्य भी दिखाई देगा। देखें अगली स्लाइड्स...।