देव दीपावली पर जैसे काशी दीयों से जगमग हुई मानो सच में महादेव की नगरी में स्वर्ग लोक से भगवान उतर आए हों। पीएम मोदी ने राजघाट पर जैसे ही पहला दीया जलाया पूरी काशी की लाइट और दीयों की रोशनी से भव्यता बढ़ गई। इस पर की देव दीपावली अन्य वर्षों के मुकाबले खास हैं, क्योंकि इस बार पीएम मोदी खुद देव दिवाली देखने आए हुए हैं।
अगली स्लाइड देखें