अमेरिका के हवाई द्वीप पर 43 साल में सबसे खतरनाक भूकंप आया है। अब तक यहां करीब 500 भूकंप आ चुके हैं जिसका कारण है यहां मौजूद दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक किलुआ ज्वालामुखी का विकराल रूप लेना। यह बीते 4 मई को फट गया था। वहीं बीते पांच दिनों से यहां 500 बार भूकंप आ चुका है। जिसमें 13 बार रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 4 से ऊपर मापी गई। इनमें सबसे बड़ा भूकंप 6.9 की तीव्रता के साथ आया। इन भूकंप के झटकों से ही ज्वालामुखी ने पहले से अधिक विकराल रूप लिया।