हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्मों में जिस तरह कल्पनाओं की उस दुनिया को सच करके दिखाने की ताकत हो सकती है, वैसी ही एक दुनिया को रशियन साइंटिस्ट सच में बनाने जा रहे हैं। इगर आशुरवेयली नाम के इस रशियन साइंटिस्ट का मानना है कि स्पेस में एक ऐसा देश होना चाहिए जहां राजनीति न हो और अपना अलग कानून हो। एसगार्डिया नाम का एक ऐसा ही सेटेलाइट स्पेस की दुनिया में इस सांइटिस्ट को कल्पना को साकार करने जा रहा है।